नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी , अपने मनपसंद जिले के लिए नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा 2.0  आवेदन करने का शिक्षा विभाग ने दिया अनुमति

नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी , अपने मनपसंद जिले के लिए नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा 2.0  आवेदन करने का शिक्षा विभाग ने दिया अनुमति

 

पटना। सक्षमता परीक्षा दिए नियोजित शिक्षकों को विकल्प सुधारने के लिए मौका दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा में जिन नियोजित शिक्षकों को विकल्प वन प्राप्त नहीं हुआ है, वे पुन: परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

दूसरी सक्षमता परीक्षा बहुत जल्द आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि नियोजित शिक्षकों ने जिला आवंटन के लिए तीन विकल्प दिए दिए थे। बहुत सारे शिक्षकों को विकल्प वन प्राप्त नहीं हो सका और उनका चयन दूसरे और तीसरे विकल्प हो गया है। वे शिक्षक नियोजित शिक्षक अगली बार होने वाली सक्षमता परीक्षा में शामिल होकर अपना विकल्प सुधार सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने किया जिला आवंटन में संशोधन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 30 मार्च को समक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के अंतर्गत कक्षा छह से आठ के शिक्षकों का परीक्षा जारी करते हुए जिला आवंटित किया गया था।

परीक्षा समिति ने कहा है कि कक्षा छह से आठ के कुछ विषयों में उत्तीर्ण शिक्षकों के जिला आवंटन में रविवार को संशोधन किया गया है।

संशोधन के उपरांत ऐसे शिक्षक (छह-आठ) (शारीरिक शिक्षा विषय छोड़कर) का संशोधित जिला आवंटन पुन: वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जारी कर दिया गया है। जिसे संबंधित शिक्षक रिजल्ट बटन पर क्लिक कर अपना अपना आवेदन नंबर एवं जन्म तिथि डालते हुए देख सकते हैं।

इन सभी शिक्षकों के परीक्षाफल में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है। इसके साथ ही कक्षा छह -आठ के शारीरिक शिक्षा विषय के शनिवार को जारी किए गए परीक्षाफल तथा जिला आवंटन दोनों में संशोधन किया गया है। जिसे वेबसाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *