बिहार में महिला टीचर को पहले किया ब्लैकमेल और फिर अपहरण, स्कूल के ही शिक्षक पर आरोप
बिहार में एक महिला टीचर का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत कुढनी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में कार्यरत एक शिक्षक पर अपने ही विद्यालय की एक शिक्षिका को ब्लैकमेल कर उनका अपहरण करने का आरोप लगा है।
इस संबंध में शिक्षिका की मां सराय थाना क्षेत्र निवासी ने सराय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
दर्ज मामले में मां की तरफ से कहा गया है की मेरी 23 वर्षीय पुत्री प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह बीते 30 नवंबर की सुबह सात बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन देररात तक वापस नहीं आई। तब काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि उक्त विद्यालय में ही कार्यरत शिक्षक राहुल कुमार पिता देवनाथ साह गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी ने ब्लैकमेल कर मेरी पुत्री का अपरहण कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मणीभूषण कुमार ने बताया कि दोनों बीपीएससी शिक्षक है। मामले की छानबीन की जा रही है।