BPSC नवनियुक्त शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए करना होगा अभी लंबाई इंतजार
3 साल के इंतजार के बाद ही बीएससी नवनियुक्त शिक्षकों को दूसरे जगह जाने का मौका मिलेगा यानी 3 साल बाद बीएससी से चयनित पहले चरण के शिक्षकों और दूसरे चरण के शिक्षकों का स्थानांतरण संभव हो पाएगा फिलहाल अभी 3 से 5 साल तक का नवनियुक्त शिक्षकों को करना होगा लंबा इंतजार
सभी शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में बने रहेंगे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 3 साल तक बीएससी के शिक्षकों का कहीं भी स्थानांतरण नहीं होगा राज्य कर्मी की जो पॉलिसी है उसी के आधार पर इनका भी ट्रांसफर पोस्टिंग किया जाएगा
जबकि नियोजित शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग का काम साक्षमता परीक्षा के बाद शुरू कर दिया जाएगा वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के जाने की वजह से शहरी क्षेत्र में शिक्षकों का अभाव हो गया है कहां यह जा रहा है कि अब शहरी क्षेत्र में नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी
नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग शहर के नगर निगम क्षेत्र नगर परिषद क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र में स्कूलों में 50% शिक्षकों की कमी हो गई है शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है इसे विभाग को भेजा जाएगा उसके बाद सभी नियोजित शिक्षकों को साक्षमता परीक्षा देनी होगी जिसमें वह पास करेंगे तो उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाएगा फिर उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग राज्य कर्मी के अनुसार ही की जाएगी ।
विभागीय सूत्रों की माने तो सब कुछ सही रहा तो मार्च महीने से नियोजित शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और लगभग 50% से अधिक शहरी क्षेत्र के स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की ही पोस्टिंग की जाएगी इससे नियोजित शिक्षकों के वेतन में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में आवास भत्ता अधिक मिलता है नगर पालिका क्षेत्र में 6% आवास भत्ता जबकि नगर परिषद क्षेत्र में 8% आवास भत्ता और नगर निगम क्षेत्र में 16% आवास भत्ता शिक्षकों को दिया जाता है वहीं बात करें जब ग्रामीण की तो ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक रूप से सभी शिक्षकों को प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक के शिक्षकों को भी चार प्रतिशत ही आवास भत्ता की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ऐसी स्थिति में स्वाभाविक है कि ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित शिक्षकों की तुलना में शहरी क्षेत्र में पदस्थापित होने वाले नियोजित शिक्षकों के वेतन में 4 से 5000 तक की बढ़ोतरी अधिक हो सकेगी