साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को अपनी पसंद के आधार पर जिला आवंटित होगा :-सदन में बोले -शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी
विधान परिषद में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 8 सदस्यों के ध्यान आकर्षण के जवाब में नियुक्त शिक्षकों के भरम को दूर कर दिया उन्होंने सरकार के उत्तर में दो तो कहा कि साक्षमता परीक्षा पास कर राज्य कर्मी बनने के बाद नियोजित शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प मिलेगा पर वहां समुचित रिक्तियां होगी तो ही पदस्थापन मिलेगा ।
साथ ही यह भी साफ किया की पसंद के जिलों में रिएक्शन को भरने के क्रम में अगर मेरिट के आधार पर जगह नहीं बनती है तो शिक्षकों को पसंद के विपरीत दूसरे जिले में भी जाना होगा ।
यही नहीं चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया की विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद भी अगर कोई सुविधा छुट्टी है तो सरकार उसे पूरा करेगी इससे पहले इस मामले में शिक्षा से जुड़े विधान पार्षदों एवं विशेषज्ञों से बात करेंगे ।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रोफेसर संजय सिंह वह 7 विधान पार्षदों की तरफ से विधान परिषद में ले गए ध्यान आकर्षण के जवाब में कहीं इधर-विधान पार्षदों ने खास तौर पर संजय सिंह संजीव कुमार सिंह एवं महेश्वर सिंह ने पुरजोर मांग की 20 से 25 वर्ष से एक ही जगह पढ़ रहे शिक्षक का पदस्थापन 500 से 600 किलोमीटर दूर करने का क्या मतलब है इससे बेहतर ढंग से पढ़ाई नहीं हो सकेगी ।
सरकार को इस मामले में संविधान चलता का परिचय देना चाहिए कोशिश करनी चाहिए कि उन्हें उनकी चॉइस के जिले या किसी निकटतम जिले में ही पदस्थापित किया जाए ताकि वह अच्छे से विद्यार्थी को पढ़ सके विशेष तौर पर जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि लंबे समय से एक ही स्थान पर प्रहार है शिक्षकों का स्थानांतरण या उनका पदस्थापन दूरस्थ जिला में करना बिल्कुल उचित नहीं है