13 वर्षो से फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों पर दर्ज हुई एफआईआर

13 वर्षो से फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों पर दर्ज हुई एफआईआर

 

13 वर्षों से फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. निगरानी विभाग, पटना के डीएसपी राजेश कुमार के पत्र के आलोक में पुलिस ने र्कारवाई की है.

करवाई के शिकार शिक्षक पप्पू कुमार सहनी व राजकुमार राम है. पप्पू कुमार सहनी के बीईटीई की डिग्री फर्जी पाई गई.

उनका नियोजन वर्ष 2011 में पंचायत नियोजन इकाई मठ लोहियार ने किया. वे प्राथमिक विद्यालय मठ लोहियार कन्या में शिक्षक बने रहे. ऐसे ही चिरैया थाना के खड़तरी के रहने वाले मटुकी राम के पुत्र राजकुमार राम भी वर्ष 2011 में बीईटीई के फर्जी डिग्री पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय धवही खालसा टोला में शिक्षक बने थे. उनका शिक्षक के रूप में नियोजन पंचायत नियोजन इकाई बैरिया डीह ने किया था.

यूएचएस रामसिरिया के शिक्षक को किया निलंबित

डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामसिरिया अरेराज के प्रभारी एचएम के आवेदन पर शिक्षक विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विजय कुमार पर गलत आचरण का आरोप है. वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं. निलंबन की अवधि में विजय कुमार का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरसिद्धि का कार्यालय होगा. प्रणव कुमार कृष्ण उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामसिरिया के प्रभारी एचएम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *