रिटायरमेंट से पांच दिन पहले घूस लेते पकड़े गए ब्लॉक कर्मचारी, दाखिल-खारिज के लिए मांगे थे पैसे
निगरानी विभाग पटना की टीम ने सोमवार की दोपहर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी भोगेंद्र झा को 51000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
कहा जा रहा है कि उनकी सेवानिवृति के महज चार-पांच दिन शेष रह गए थे।
निगरानी विभाग ने याचिकाकर्ता कामेश ठाकुर के शिकायत पर यह कार्रवाई की।
आठ सदस्यीय टीम में शामिल डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि याचिकाकर्ता कामेश ठाकुर से 6 डिसमिल जमीन की दाखिल-खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी भोगेंद्र झा उक्त रुपये की मांग कर परेशान कर रहा था।
पटना ले गई टीम
शिकायत के आलोक में पुपरी अंचल कार्यालय से घूसखोर राजस्व कर्मचारी को रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए राजस्व कर्मचारी को पटना ले जाया जा रहा है। पहले निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इधर, निगरानी विभाग की छापामारी के बाद सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया।
शिक्षिका से रिश्वत मांगने वाले को क्लीन चीट, शिक्षक संघ नाराज
उधर, मोतीपुर के महमदपुर बलमी मध्य विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी के प्रशिक्षण के एरियर भुगतान के लिए 15 प्रतिशत राशि बतौर रिश्वत मांगने का मामला तूल पकड़ने लगा है।
शिक्षिका के आरोपों को गलत और दबाव बनाने का प्रयास करार देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम कुमार ने आरोपित लेखापाल ललन कुमार और वेतन बनाने में सहयोग करने वाले शिक्षक प्रकाश कुमार को क्लीन चीट दे दी है।
इसके बाद शिक्षकों की लड़ाई लड़ रहे बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की मोतीपुर के इकाई अध्यक्ष अशोक कुमार राय और सचिव पवन प्रतापी ने बीईओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। संघ के नेताओं ने क्लीन चीट को शिक्षिका की आवाज दबाने का प्रयास माना है।
ये है मामला
बताया जाता है कि शिक्षिका प्रियंका कुमारी का 31 मार्च 2019 से 30 जनवरी 2021 तक की अवधि का प्रशिक्षणोपरांत मिलने वाला भुगतान अबतक लंबित है।
आरोप है कि जब उन्होंने भुगतान के लिए बीआरसी से संपर्क किया तो लेखापाल और शिक्षक प्रकाश कुमार ने कुल राशि का 15 प्रतिशत बतौर रिश्वत मांगी।
इसकी शिकायत उन्होंने 19 दिसंबर 2024 और 16 जनवरी 2025 को की। मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जांच कर शिक्षिका के आरोपों को निराधार बेबुनियाद और अनावश्यक दबाब बनाने का प्रयास बताकर दोनों आरोपितों को क्लीन चीट दे दी।
अपनी रिपोर्ट मे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि आरोप लगानेवाली शिक्षिका से बैंक स्टेटमेंट मांगा गया जो अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अबतक अप्राप्त है।
संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि उनके समक्ष शिक्षिका ने बैंक स्टेटमेंट बीईओ को दिया था उन्होंने कहा कि 15 दिनों में भुगतान नहीं हुआ तो संघ तेज आंदोलन को विवश होगा।