स्कूल के टॉयलेट से आई शर्मनाक तस्वीर, देखकर आ जाएगा गुस्सा! आखिर किसने दिया था ऑर्डर?
बिहार के सरकारी स्कूलों से अक्सर अलग-अलग तस्वीरें सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर से बिहार के एक सरकारी स्कूल का हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
अब स्कूल में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में एक स्कूली बच्चे से टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया है.
बता दें, इस पूरे मामले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद अब अधिकारियो ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कह दी है. मामला मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सगहरी पश्चिमी का है, जहां की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे एक स्कूल ड्रेस पहने एक छात्र द्वारा टॉयलेट साफ किया जा रहा था.
हालांकि जब इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर से बात की गई तो उन्होने कहा कि बच्चे का पेट ख़राब था तो टॉयलेट गंदा हो गया तो उसने खुद ही साफ किया. वहीं सवाल उठता हैंकि जब स्कूल में बालक और बालिका के लिए अलग-अलग टॉयलेट हैं तो छात्र बालिका वाले टॉयलेट में क्यों गया था. हालांकि अब इस मामले में औराई BDO विनीत कुमार सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए कहा कि मामला गंभीर हैं, बाल श्रम के तहत आता हैं, ऐसे में इसकी जांच कर रहे हैं, दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं.